Husband Wife Shayari: Are you in search of delightful ‘Husband Wife Shayari’? Welcome to a collection where every verse tells a story, and each line captures the essence of companionship. Whether you’re a newlywed or have shared years of togetherness, our ‘Husband Wife Shayari‘ is here to add joy to your journey. Explore the laughter, love, and quirks that make your relationship unique. Join us in celebrating the beauty of marital bonds through the magic of words. Dive into a world where poetry meets everyday moments, and let the charm of ‘Husband Wife Shayari’ make your heart smile.
HUSBAND WIFE SHAYARI
न जाने इतना प्यार कहां से आया है तुम्हारे लिए
की मेरा दिल भी तुम्हारे खातिर मुझसे रूठ जाता है !
मेरी ज़िंदगी की कहानी ,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है।
मेरी दुकान तुझ से है,
मेरी हर साँस तुझ से है,
तेरे लिए लड़ जाँऊ दुनियां से,
इतना इश्क तुझसे है !
हाँ है उनसे मोहब्बत,
ये उम्र का तकाजा तो नहीं,
हम यूं ही उन पर मर मिटे,
कहीं ये असर ज्यादा तो नहीं।
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे।
मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए।
चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से।
SHAYARI FOR HUSBAND
तकदीर में कुछ चाहे ना हो मेरी पर,
इस दिल को आपका ही साथ चाहिए !
तेरा एक फ़ोन आने से जो ख़ुशी मुझे मिलती है
वह मुझे दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी लगती है।
“आप इतने प्यारे हैं,
इसलिए हमारे हैं !
तू खुशी दे या गम बस दिया कर,
तेरी दी हुई हर चीज अच्छी लगती है।
रात भर ‘तारीफ’ करता रहा तेरी चांद से,
चांद इतना जला कि सुबह तक सूरज हो गया।
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते
जिसके बिना दिल ना लगे उसको हैं मुहब्बत कहते।
तुमसे मुहब्बत इतनी है कि कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
ये मौसम, साल बदलेंगे मगर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा।
HUSBAND SHAYARI IN HINDI
इश्क में तेरे हम यूँ बह गये की,
हमें नदियाँ भी कम लगने लगी !
तुम साथ हो तो जिन्दगी है,
तुम्हारे बिना कहाँ जिदंगी हैं।
चाहे उम्र भर सताना मुझे,
लेकिन कभी छोड़
कर मत जाना मुझे।
जिसे तुम समझ सको वो बात हैं हम,
जो नही सुबह लाये वो रात हैं हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न टूटे वो साथ हैं हम ।
यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है
तू करीब है तो अपनापन है वरना
सीने में साँस भी पराई सी लगती है।
उसकी बस एक झलक ही काफी हैं,
मेरी होंठो की हसी के लिए।
मैं तुमसे कल भी प्यार करता था,
अब भी तुमसे प्यार करता हूँ,
हमेशा करता हूँ, हमेशा करता रहूँगा।
LOVE SHAYARI FOR HUSBAND
आपसे ही हर सुबह हो मेरी,
आपसे ही हो हर शाम सुहानी,
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे,
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है !
मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप
जीने की वजह होटों की मुस्कान हो आप।
मुहब्बत को समझ सकते,
मगर आपसे कह नहीं सकते,
होठों से ये बयाँ नहीं होता कि
आपके बिना हम रह नहीं सकते।
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो !
धड़कन मेरी तेरे होने से है,
आशिकी मेरी तेरे होने से है
बतायें तो कैसे बतायें तुझको
जिन्दगी की हर सांस तेरे से है
मेरा दिल एक है मेरी जान एक है,
जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है।
शादी का मतलब एक दूसरे के
साथ रहना ही नहीं होता बल्कि
हर फीलिंग समझनी पड़ती हैं
रिश्ता निभाने के लिए।
MARRIED COUPLE REAL LOVE HUSBAND WIFE SHAYARI
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है।
साँसों में छुपी ये साँस तेरी है ।
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
तुम बहुत प्यारे हो इसलिए
तो जान तुम हमारे हो।
हज़ार बार देखकर भी जी नहीं भरता
हर बार लगता है बस एक बार और देख लूँ।
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर,
आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है ।
मियां-बीवी में हो जाए कोई अनबन
बढ़ने लगे जब दूरियों की तपन
तब भूल के सारी दुनियादारी
एक को दिखानी चाहिए समझदारी
मेरा दिल एक है मेरी जान एक है,
जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है।
पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने,
मांग लेनी चाहिए माफी, गर भूल हो जाए अनजाने।
HUSBAND WIFE LOVE SHAYARI
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन हो और,
आप ही मेरा आसमान हो !
मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए।
कुछ इस तरह तेरी
आगोश में खो गए,
जैसे दो जिस्म एक जान हो गए।
“तू हर चीज मांग ले मुझसे,
तुझपर सब कुर्बान है,
बस एक जान मत माँगना,
क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है।
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे
धन्यवाद, मेरे प्यार,
मुझे हमेशा दुनिया की सबसे खूबसूरत
महिला जैसा महसूस कराने के लिए।
2 LINE SHAYARI FOR HUSBAND
सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा,
की तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है !
तुम्हारें दिल में मैं इतनी मुहब्बत भर दूंगा,
नफरत के लिए वजह ढूंढते-ढूंढते थक जाओगी।
उसके साथ खुश रहना मेरी आदत है,
उसके पनाह में रहना मेरी चाहत है
उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी मंजिल है।
“कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम,
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम ।
दिल की यादों में सवारू तुझे,
तू दिखे तो आंखों में उतारू तुझे
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ,
सो जाऊ तो ‘ख्वाबों’ में पुकारू तुझे
तुम्हारे दिल में, मैं हर रात और
हर दिन की शुरुआत देखता हूं
तुम्हारी आंखों में मैं खो जाता हूं।
लिखू तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूँ तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहु तो मोहब्बत तुम हो।
HUSBAND WIFE SAD SHAYARI
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो !
कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना।
सोने से पहले मेरी आखिरी सोच हो तुम,
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम।
“सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर.
पत्नी रूठ जाती है फिर मान जाने के लिए,
दिल में प्यार चाहिए रिश्ता निभाने के लिए।
कुछ दौलत पर नाज़ करते हैं,
तो कुछ शोहरत पर नाज़ करते हैं,
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत हैं,
इसलिए हम अपनी किस्मत पे नाज़ करते हैं।
पति पत्नी शायरी हिंदी में
“सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर.
HEART TOUCHING SHAYARI FOR HUSBAND
“तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी,
तुम्हारी रौनक बड़ा देती है,
उफ ये काजल की लपटें,
मुझे फिर से इश्क करा देती है !
पति और पत्नी के संबंध में प्यार, खुशी और मिठास
तब बढ़ जाती हैं जब एक दुजे के लिये समझदारी
और अहमियत बढ़ जाती है।
सदा तेरे मासूम से चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान हों,
कोई हो ना हो बस
दुआओं में तेरा नाम हों।
“जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर,
एक दुसरे से माफी मांग लेते है,
उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है !
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।
जैसा मांगा उपरवाले से,
वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी,
तेरा जो इतना प्यार मिला।
मैं आसानी से कह सकता हूं कि
मैं तुम्हें मरते दम तक प्यार करता हूं,
लेकिन मैं वास्तव में तुम्हें अनंत काल तक
प्यार करने के लिए हमेशा जीवित रहना चाहता हूं।
URDU SHAYARI FOR HUSBAND
तेरे इशक का ऐसा चड़ा सुमार है,
हम नींद में उठ कर चले जाते है,
पता तेरा पूछने घर पर लोग हमें,
दीवाना समझ छोड़ जाते है !
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो,
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो।
पूरी दुनिया को छोड़कर,
मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है
तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे कि
तेरे सपने अपनी आँखों में सजा लिए हैं।
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम !
कुछ ख्वाहिशे हो तुम्हारी तो मुझे बता देना
क्योकि अब से ‘तुम्हारे’ सारे सपने मेरे है
और तुम्हारा हर दुःख मेरा है।
आपसे ही हर सुबह हो मेरी
आपसे ही हो हर शाम सुहानी
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम।
पास ना होकर भी तुम अपना एहसास दिलाते हो,
अपनी तस्वीर से ही तुम हमें तड़पाते हो।
HUSBAND WIFE SHAYARI IN ENGLISH
सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को,
तुम्हारी मर्जी !
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम।
मेरी मुहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम
तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मुहब्बत करते हैं हम।
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं !
कौन कहता है कि तु बस पिता की जिम्मेदारी है,
तु भी तो जिंदगी है मेरी तुझसे ही तो मेरी साझेदारी है।
पहली बार जब मैंने तुम्हें देखा,
तो मेरे दिल ने कहा, यही है वो।
जिंदगी में कुछ ना पा सकूं तो क्या गम है,
आप जैसा हमसफ़र पाया है ये क्या कम है।
ROMANTIC SHAYARI FOR HUSBAND
मेरी जिंदगी की कहानी,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है !
तुम से ही डरते हैं, लेकिन तुम पर ही मरते हैं,
तुम से ही है जिंदगी हमारी, तुम ही हो हमें जान सी प्यारी।
इस दिल मे ख्याल जब भी तेरा आया,
खूदा कसम सिर्फ तेरा वो चांद सा
मुस्कुराता चेहरा नजर आया।
“जैसा मांगा उपरवाले से,
वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख्वाहिस मेरी,
तेरा जो इतना प्यार मिला !
कोई भी लड़की अपने पति से सिर्फ इतना
चाहती है, कि वो उससे उतना प्यार करे,
जितना प्यार उसके पापा उससे करते हैं।
लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का
असर अक्सर गहरा होता है बेज़ुबाँ प्यार का
मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी सिर्फ
तुमसे प्यार करने में नहीं है,
बल्कि यह जानने में है कि चाहे कुछ भी हो,
तुम हमेशा मुझे प्यार करने के लिए मौजूद रहोगे।
PATI PATNI LOVE SHAYARI IN HINDI
एक तू तेरी आवाज याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी.
जब शादी करके तू आई थी जीवन में खुशियां लाई थी,
जीवन भर महके ये बगिया, यही दुआ तो मांगी थी।
आपको एक पति के रूप में पाने से बेहतर
एकमात्र चीज़ यह है कि हमारे बच्चे
आपको एक अच्छे पिता के रूप में देखते हैं।
हर खुशी मिली है मुझे आपसे,
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमें,
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,
वो प्यार मिला है मुझे आपसे ।
शुरुआत में एक दूसरे से अनजान थे,
और आज हम एक दूसरे के लिए सब कुछ बन चुके हैं।
दुनिया में मेरे चाहने वाले बहुत है पर
मेरे लिए तो बस तेरा प्यार ही बहुत है।
मेरे पति के लिए मेरा प्यार हर समय एक विचार,
एक कार्य और एक भावना है।