Mahakal Shayari in Hindi: हर हर महादेव! हिंदी कविता के विशाल और जीवंत संसार में, Mahakal Shayari का एक विशेष स्थान है। यह भक्ति, विस्मय और कलात्मक अभिव्यक्ति का संगम है, जो हिंदू धर्म में विनाश और पुनरुत्थान के प्रतीक भगवान शिव को समर्पित है। महाकाल, जिसका शाब्दिक अर्थ “महान समय संहारक” होता है, शिव का ही दूसरा नाम है, जो समय और मृत्यु पर उनकी शक्ति का प्रतीक है। Mahakal Shayari सिर्फ उनकी महिमा का गुणगान नहीं है; यह मानवीय भावनाओं की जटिलताओं में भी उतरती है, जो महादेव के चरणों में शान्ति और शक्ति की तलाश करती है।
Mahakal Shayari की यह विधा कवियों को अनगिनत विषयों को explore करने के लिए एक अनूठा कैनवास प्रदान करती है। कुछ श्लोक भक्त के प्रबल प्रेम और महाकाल के आशीर्वाद की तीव्र इच्छा के साथ गूंजते हैं। अन्य शिव के भयंकर और विनाशकारी स्वरूपों को चित्रित करते हैं, हमें जीवन की क्षणभंगुरता और सृजन और विनाश के चक्रीय स्वभाव की याद दिलाते हैं। Mahakal Status आराम और मार्गदर्शन का भी एक स्रोत हो सकती है, निराशा के समय शान्ति प्रदान करती है और हमें शिव की कृपा की परिवर्तनकारी शक्ति की याद दिलाती है।
चाहे आप शिव के परम भक्त हों या केवल हिंदी कविता की सुंदरता की सराहना करते हों, Mahakal Shayari में सभी के लिए कुछ न कुछ है। जैसे ही आप इन छंदों में डूबते हैं, अपने आप को भक्ति की शक्ति, भावनाओं की गहराई और हिंदी भाषा के लयबद्ध सौंदर्य से मोहित होने के लिए तैयार रहें।
Mahakal Shayari in Hindi
बाबा आपके सामने मेरी भी सुन लेना
आखिर मैं भी तो आपका अपना ही हूं..!!
अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का.
कैसे कह दू मेरी हर दुआ बे असर हो गई,
मैं जब भी रोया मेरे महाकाल को खबर हो गई…!!!
ये सृष्टि है महादेव की
यह सृजन उन्होने किया है
देव,दानव,मानव सब शिव के है
शिव ने ही धारण यह जगत किया है..!
भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बनकर रहते है पर याद रखना,
जरुरत पड़ने पर तांडव भी करना जानते है
बाबा तेरे पैरों का आसरा ले लिया
अब तो मुझ पर कृपा कर दो..!!
चिंता नहीं है काल की,
बस कृपा बनी रहे महाकाल की…
~जय श्री महाकाल
कैसे कह दु की मेरी,
हर प्रार्थना बेअसर हो गई
मै जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई.
यह कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फैली है जो सुगंध हवा में,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।
महाकाल शायरी
ना बनना है महान ना बनना है धनवान
बस प्रभु बना देना मुझे
एक अच्छा इंसान..!!
मैं तो बस एक हूं फकीर,
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर।
सुख भी बहुत है परेशानियां भी बहुत है,
जिंदगी में लाभ और हानियां भी बहुत है,
क्या हुआ अगर प्रभु ने थोड़े गम दे दिए,
उनकी हमपर महरबानियां बहुत है…!!!
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे
चल बेटा आज तेरी बारी हैं
जय महाकाल
डर नही है मुझे किसी काल का क्योंकि
मैं भगत हूँ महाकाल का.
हैसियत मेरी छोटी है, मन मेरा शिवाला है.
करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे भोले बाबा है.
जो भोले की भक्ति करेगा अपार आनंद पाएगा
मोह माया का क्या है यह सब तो यही रह जाएगा..!!
जब सुकून नहीं मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हु में महाकाल की मस्ती में…!
~जय श्री महाकाल
दिल को सुकून तब मिलता है
जब आंखों के सामने
भोलेनाथ दिखता है।
हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता बहुत है,
पर हर तकलीफ से इंसान सीखता,
भी बहुत है हर हर महादेव।
Mahakal Shayari 2 Line
हर एक दुखिया को गले लगाता जा
क्या पता किस दुखिया में तुम्हें महादेव मिल जाए..!!
मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद ।
पा ही लूंगा तुझे शमशान में जलने के बाद।
शौक रखते है पर बेमिसाल रखते है हालात कैसे भी
हो पर जुबां पर हमेशा महाकाल का नाम रखते है.
तेरी माया तू ही जाने,
हम तो बस तेरे दीवाने…!!!
Mahakal Shayari Love
महादेव ही स्वर्ग हैं,
महादेव ही मोक्ष हैं.
महादेव तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई औकात नहीं.
अस्त्र शास्त्र के ज्ञाता महादेव के हम लाडले हैं
तभी तो हर हर शंभू बम बम भोले नाम गाते हैं..!!
अंदाज हमारे कुछ निराले है,
क्योंकि हम महाकाल वाले है…!
~जय श्री महाकाल
ना आज मिले ना कल मिले
शिव-शंभू तो हर लम्हें
हर पल पल में मिले.
क्या खाक मजा है जीने में,
जब तक महादेव न बसे सीने में ।
Mahakal Attitude Shayari
दुनिया में अमीर रोता है गरीब रोता है मगर जो
शंकर जी का जयकारा लगाता है
चैन की नींद सोता है..!!
केदार की घाटी और मौसम सुहाना
दिल में केदार और मै केदारनाथ का दीवाना.
कैसे भुला दूं उसको मैं ए मेरे महाकाल,
तू उन्हें मरने नही देता जो तेरी शरण में आजाएं…!!!
हमें किसका भय ये दुनिया तो बस मोह माया का जंजाल है,
हम तो भक्त है उसके जो कालो का काल है। ||
हर हर महादेव||
जख्म भी ठीक हो जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे एक दिन,
करना याद महाकाल को वो हर जगह नजर आएंगे.
जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी शोख़ खतम हो जाते है बस
वहीं से महादेव के भगतो का राज शुरू हो जाता है.
बाबा मेरी दुनिया की बस इतनी सी कहानी है
आपके चरणों में रहना आपकी मेरे ऊपर मेहरबानी है.
जिंदगी जब महाकाल पर फिदा हो जाती है,
सारी मुश्किलें जीवन से जुदा हो जाती है…!!
~जय श्री महाकाल
हैसियत मेरी छोटी है पर,
मन मेरा शिवाला है ।
करम तो मैं करता जाऊँ,
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।
महांकाल की भक्ति में खो कर देखो,
कोई दुःख तुमारे पास नही आएगा।
Ujjain Mahakal Shayari
भोले के द्वार पर आए
और फिर भी दुख सताए
ऐसा हो ही नहीं सकता.!!
सब का होगा बेड़ा पार,
अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार।
हर हर महादेव.
कोई बीमार हमसा नही,
कोई इलाज तुमसा नहीं…!!!
शांत करने काली को रुद्र बन गये
वरदान देने को दया का समुद्र बन गये.
जिन्दगी एक कुआं हैं, जाने कहा रुक जायेगा,
कर ले महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा.
Mahakal Shayari English
झुक नहीं सकता अधर्म के आगे शौर्य का वही अखंड भाग हूं,
जला दे जो अधर्म की रूह को मैं वहीं महाकाल का दास हूँ.
अगर पार्वती का प्यार और शिव सा इंतजार हो
तो सदाबहार प्रेम की कहानी बन ही जाती है..!!
कर्म अच्छे ही करना वरना भगत तो रावण भी था,
मारा गया…!!
ना वो कलम रखते हैं,
न वो किताब रखते है
फिर भी मेरे महादेव
पूरी दुनिया का हिसाब रखते हैं |
महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जो
जय श्री महाकाल 🙏
Mahadev Shayari For Lord Shiva Devotee
मैं नही जानता सही और गलत क्या है,
अगर मेरे महाकाल मेरे साथ है तो सब सही होगा…!!
किसी दिन तो होगी रोशन मेरी भी जिंदगी,
मुझे इंतजार सुबह का नहीं आपकी रहमत का है…!!!
सब्र करना दिल को
थाम लेना तुम
वो सब संभाल लेगा,
महादेव का नाम लेना तुम |
परीक्षा कितनी भी लेलो महादेव,
पर आपका ये भगत आपके दर से जायेगा नही…!!!
दुनिया में अमीर भी रोता है
गरीब भी रोता है
जो रहता है महादेव के करीब
बस वही चैन से सोता है.
हालात के साथ वो बदलते है जो कमजोर होते है
हम शिवभक्त है साहब
पुरे के पुरे हालात को ही बदल कर रख देते है
जय महांकाल.
सोमवार की सुबह सुहानी है
में तू और हमारी कहानी है
जय श्री महाकाल
सोमवार की सुबह सुहानी है
में तू और हमारी कहानी है.
Baba Mahakal ki Shayari
धड़कन काशी हो जाती है
जब साँसे प्यासी हो जाती है
निगाहों में उज्जैन झलकता है
जब आत्मा संन्यासी हो जाती है.
थोड़ा हाथ पकड़ कर साथ दे दो ना बाबा,
यहां आपके अलावा कोई नहीं है साथ देने वाला…!!!
जिंदा रहे तो हर रोज तुम्हे याद करते रहेंगे,
मर गए तो समझ लेना भोले बाबा ने याद कर लिया…!!!
Mahakal Shayari Status
रूठी थी किस्मत मेरी भी
अब मेहरबान हो गयी
महादेव का नाम लेने से ही
मेरी पहचान हो गयी !
महाकाल का भक्त हु भैया
ज्यादा इज्जत देने की आदत नही है.
मोहब्बत का तो पता नही पर दिल लगी,
सिर्फ महाकाल से है जय श्री महाकाल !
Bhole Shayari In Hindi
भांग से सजी है सूरत कैसे करू इनका गुणगान
जब हो जायेगी आँखें लाल तभी दिखेंगे महांकाल
हर हर महादेव
सुनते सब है,
समझते सिर्फ मेरे महादेव है…!!!
तुम मानो या ना मानो,
तुम्हारे सिवा कोई नही है इस दिल में…!!!
मन उदास हो तो
एक काम किया करो
भीड़ से हटकर कर
महादेव का नाम लिया करो.
श्मशान का वो वासी हैं मौत जिस की दासी हैं
घर जिस का काशी हैं आराध्य वो मेरे बम कैलाशी हैं
जय महाँकाल
प्रभु की बनाई कुदरत नहीं देखी,
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी,
जो कहते है भगवान नहीं इस दुनिया में,
शायद उसने अभी तक उज्जैन में,
महाकाल की चौखट नहीं देखी !
Shiv Shayari 2 Line In Hindi
अघोर हूँ मैं अघोरी मेरा नाम
महाकाल है आराध्य मेरे और श्मशान मेरा धाम
जय महाकाल
महाकाल ब्रह्मांड की सबसे बड़ी शक्ति है,
उनके भक्त कमजोर नहीं हो सकते…!!!
साथ रहकर भी सब पराए है बाबा,
तुम दूर रहकर भी मुझमें समाए हो…!!!
झुकता नही शिव भक्त
किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा
महाकाल के आगे।
महाकाल का नारा लगाकर हम दुनिया में छा गए
हमारे दुश्मन भी छुप कर बोले
वो देखो महादेव के भक्त आ गए.
काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
जय श्री महाकाल 🙏
New Mahakal Shayari Photo
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने महाकाल उनका नाम है.
जय महाकाल
माफ करना महाकाल,
कुछ लोगो को बक्शा नही जाएगा…!!!
तेरी दया से घर मेरा धाम बन गया,
मैने जब भी सर झुकाए मेरा काम बन गया…!!!
गरीब को दिया दान
और मुँह से निकला
महादेव का नाम
कभी व्यर्थ नहीं जाता |
उन पैरों को सदा सलामत रखना ऐ महाकाल,
जिनके बलबूते पर अभी तक खड़ा हूँ ।
Shiv Bhole Shayari
जिस समस्या का ना कोई उपाय
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय
आप बस साथ रहना महादेव,
रोती आंखो से भी मुस्कुरा लेंगे हम…!!!
जाने कितने लोग मिले इस दुनियां के मेले में,
पर तू ही याद आया मुझ अकेले में…!!!
मेरे साथ वो खड़ा है,
जो इस जगत में सबसे बड़ा है…!!!
ये उदासी वाले दिन
कभी तो ढलेंगे
फिर काशी तो क्या
केदारनाथ भी चलेंगे |
जब तेरे कर्मो में सुधार होगा,
तब महाँकाल को तुझसे प्यार होगा !
हम आशा करते हैं कि हिंदी में Mahakal Shayari के इस अन्वेषण ने आपकी आत्मा को झकझोर दिया है और भक्ति कविता के इस अनूठ रूप के लिए एक जुनून जगाया है। यहां प्रस्तुत श्लोक Mahakal Shayari के विशाल सागर में सिर्फ एक झलक हैं। जैसे-जैसे आप अपनी यात्रा जारी रखेंगे, आप अनगिनत अन्य कविताओं की खोज करेंगे जो आपके अपने अनुभवों और भावनाओं के साथ जुड़ती हैं।
याद रखें, Mahakal Shayari सिर्फ पढ़ने के बारे में नहीं है; यह महसूस करने के बारे में है। शब्दों को अपने ऊपर बहने दें, उन्हें भक्ति, शान्ति या यहां तक कि विस्मय की भावना जगाने दें। इन कविताओं को दूसरों के साथ साझा करें, उनकी व्याख्याओं पर चर्चा करें, और Mahakal Shayari की शक्ति को आपको भक्तों और कविता प्रेमियों के एक बड़े समुदाय से जोड़ने दें।
चाहे आपको उज्जैन के महाकाल मंदिर में गाए जाने वाले भजनों में शान्ति मिले या इस ब्लॉग में छंदों से प्रेरणा मिले, Mahakal Shayari को अपने जीवन में शक्ति, मार्गदर्शन और कलात्मक प्रशंसा का स्रोत बनने दें। हर हर महादेव!