Propose Day Shayari: अगर आपका प्यार सच्चा है, तो आपका प्यार एक दिन जरूर कबूल होगा। वे जो गहरे प्यार करते हैं, वे इंतजार भी करते हैं और यकीन रखते हैं कि उनका प्यार एक दिन स्वयं को प्यार का इजहार करेगा। इसीलिए Propose Day वह सभी प्रेमियों और प्रेमिकाओं के लिए बहुत खुशियाँ लाता है जो अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं। प्रपोज डे केवल एक आशीर्वाद से कम नहीं है। इस दिन प्रेमियों को अपने दिल की बात कहने और अपने प्यार का इजहार करने का भी मौका मिलता है।
तो चलिए, इस प्रपोज डे पर आप भी अपने प्यार का इजहार करने के लिए तैयार हैं, तो ऐसे में आपको अपने प्यार के सामने कुछ ऐसी दिल से बोली जाने वाली Propose Day Shayari भी सोचनी चाहिए जो आपके प्यार को आपके प्रेम में पूरी तरह से गिरफ्तार कर ले और आपके प्रपोज को स्वीकार कर ले।
इसलिए, इस शुभ अवसर पर हम आपके लिए कुछ बेहतरीन Propose Day Shayari Status साझा कर रहे हैं। आप इन शब्दों को अपने प्रियजन के सामने कह सकते हैं और अपने प्यार का इजहार करके अपने प्यार की कहानी को एक नई दिशा दे सकते हैं।
Propose Day Shayari
तेरी जुदाई के लम्हें मुझे बेकरार करते हैं,
मेरे हालात मुझे लाचार करते हैं।
कैसे कहें कि हम तुमसे प्यार हैं,
चलो आज हम तुमसे प्यार का इज़हार करते हैं।
सबसे हंसी बहारों का दिन है
आज प्यार के इजहार का दिन है.
तुमसे मिलने को दिल करता है
कुछ कहने का दिल करता है।
प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात
हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है।
Happy Propose Day 2023
इश्क़ तो बेइंतहा है तुमसे
पर कहा नहीं जाता
करूं भी क्या, मेरा प्यार
दो लफ़्ज़ों में नहीं समाता
तुम्हारे चांद से चेहरे को रोज देखने की इजाजत दे दो,
अपनी सारी शाम तुम्हारे नाम करने की इजाजत दे दो।
इस वैलेंटाइन वीक ताउम्र के लिए अपनी मोहब्बत मेरे नाम कर दो,
हर साल तुम्हें हैप्पी प्रपोज डे कहने की इजाजत दे दो।
जो मुझे, मुझसे ही प्यारी है
वो खुशी तुम्हारी है
कितना प्यार है तुमसे, ये कैसे कहूं
बस इतना समझ लो
मुझे मेरी हंसी से ज़्यादा
तुम्हारी हंसी प्यारी है.
दास्तां-ए-कलम की जुबानी,
लिखूंगी हमारी प्रेम कहानी।
जिसमें तुझसे शुरू होगी,
और तुझमें खत्म होगी मेरी प्रेम कहानी।
मेरे लबों पर हमेशा
तुम्हारा नाम है
तुम्हें चाहने के अलावा
दूजा कोई नहीं मेरा काम है.
जिसे में रोज करता हूं
वो बंदगी हो तुम
जो मुझे जान से प्यारी है
वो जिंदगी हो तुम
तुम्हें चाहना अब हमारी कमजोरी है
दिल की बात जुबां पर लाना मजबूरी है।
तुमने न समझा हमारी खामोशी को
इसलिए प्यार का इजहार करना जरूरी है।
मेरे लिए जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम,
मेरी आंखों से छलकता जाम हो तुम।
फिजा में महकती खुशरंग शाम हो तुम,
जिसमें फना हो जाऊं वो इक नाम हो तुम।
Love Propose Day Shayari
आओ तुम्हें सुनाए दिल का हाल
प्यार है तुमसे कितना, ये बताएं आज।
यह इजहार-ए-दिल का मौका है
तू कबूल करे इश्क, यही मेरा तोहफा है।
एक बात तुम्हें बतानी है,
तुम्हारे बिन हमें जिंदगी नहीं बितानी है।
हैप्पी प्रपोज डे।
दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।
Happy Propose Day 2023
सबसे प्यारी सबसे हसीन है
आज प्रपोज डे पर बोल रहा हूं
मेरी जान, तुम मेरी जिंदगी हो
कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
के जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिये
तू अबसे पहले सितारों में बस रही थी कहीं
तुझे ज़मीं पे बुलाया गया है मेरे लिये
किस से इज़हार-ए-मुद्दआ कीजे
आप मिलते नहीं हैं क्या कीजे
हाय! इज़हार करके पछताए
उसको इक दोस्त की ज़रूरत थी.
ये बात मुझे स्वीकार है
प्रपोज डे के दिन कह रहा हूं
कि मुझे तुमसे प्यार है
तेरा चेहरा सुब्ह का तारा लगता है
सुब्ह का तारा कितना प्यारा लगता है.
मेरे सपनों में हर रोज तू आती है,
हर सुबह मुझे तू ही जगाती है,
इतना क्यों तू मुझे सताती है,
प्यार है तो इजहार क्यों नहीं कर पाती है।
Propose Day Shayari in English
चुपके-चुपके आंखें तेरा दीदार कर बैठीं,
धीरे-धीरे निगाहें भी दिल के हाल का इजहार कर बैठीं।
लाख माना किया सहेलियों ने फिर भी ये गलती कर बैठी,
बस में नहीं था दिल, इसलिए तूझे दे बैठी।
हैप्पी प्रपोज डे!
यूं तो महबूबा के लिए चांद तारे तोड़ लाऊं,
इश्क में मैं तेरे सारा जहां छोड़ आऊं।
तू भी कर दे अगर इजहार-ए-मोहब्बत,
सारा जीवन तुझे अपनी पलकों पर बैठाऊं।
ये कहना था उन से मोहब्बत है मुझ को
ये कहने में मुझ को ज़माने लगे हैं.
तुम्हारे पाँव क़सम से बहुत ही प्यारे हैं
ख़ुदा करे मेरे बच्चों की इन में जन्नत हो.
तेरे इश्क में हो गई मैं दीवानी,
आंखों से हर दम बहता है पानी।
इस वैलेंटाइन करते हैं शुरू एक नई प्यार की कहानी,
तू मेरा राजा, मैं तेरी रानी।
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है!
Happy Propose Day 2023
हाल-ए-दिल बयां करना भी नहीं आता।
पर इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता।
हैप्पी प्रपोज डे!
कीजे इज़हार-ए-मोहब्बत चाहे जो अंजाम हो
ज़िंदगी में ज़िंदगी जैसा कोई तो काम हो
तुम्हारी हर अदा को
सलाम करता हूं
आज से मैं, मेरी जिंदगी
तुम्हारे नाम करता हूं
इश्क़ के इज़हार में हर-चंद रुस्वाई तो है
पर करूँ क्या अब तबीअत आप पर आई तो है
Happy Propose Day Shayari
मेरे ख्वाबों में तू है, मेरी इबादतों में तू है
मेरे ख्यालों में तू है, मेरी इरादों में तू है।
मैं जहां भी देखूं वहां तू ही तू है।
हां, मुझे जिससे प्यार है, वो भी तू है।
लव यू!
अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो
मैं कि सदियों से अधूरा हूँ मुकम्मल कर दो
मेरी हर सांस में तेरा नाम बसा है,
रूठने की तेरी अदा पर हम फिदा हैं।
प्रपोज डे के दिन माफ कर दे जो मेरी खता है,
मेरे दिल में तो बस इक तेरा ही नाम लिखा है,
तेरे बिन मेरी जिंदगी का हर इक लम्हा सजा है।
हैप्पी प्रपोज डे!
दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।
Happy Propose Day 2023
अपने होंठो पर मेरा नाम सजा लो
दिल के किसी कोने में छुपा लो
हम तो तुम्हें अपना मान चुके
तुम भी मुझे अपना बना लो
मुझे तुमसे उतना प्यार है
जितना गहरा सागर है.
मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।
इस जिंदगी को जीने की तुम वजह हो मेरी,
हर समय रहो आसपास ये चाहत है मेरी।
जिसे ढूंढता था मैं बेसब्री से वो तलाश हो तुम मेरी,
क्या जिंदगी भर रहोगी तुम बनकर मेरी?
हर समय मुझे साथ तेरा चाहिए,तन्हा है हर लम्हा बस एहसास तेरा चाहिए।
जिंदा हूं अब तक, क्योंकि इकरार तेरा चाहिए,
ए-जान मुझे तो बस जीने के लिए प्यार तेरा चाहिए।
खुलकर नहीं कह पाता कि प्यार है,
देखकर तुझे लगता है, जैसे बरसों की पहचान है।
मोहब्बत का जो आज त्योहार है,
लो मैं खुलकर कहता हूं, हां मुझे तुमसे प्यार है।
आई लव यू!
Propose Day Shayari for GF in Hindi
अगर ये कह दो बग़ैर मेरे नहीं गुज़ारा तो मैं तुम्हारा
या उस पे मब्नी कोई तअस्सुर कोई इशारा तो मैं तुम्हारा
दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।
लकर ये बात स्वीकार करता हूं
कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं
आज प्रपोज डे है इसीलिए
अपने प्यार का इजहार करता हूं
I love you and happy propose day
ये पल सपना-सा लग रहा है,
हर कोई अपना-सा लग रहा है।
सब तेरे इश्क़ का असर है,
जो मेरे सिर पर चढ़ा है।
फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
Happy Propose Day 2023
बस मोहब्बत बस मोहब्बत बस मोहब्बत जानेमन
बाक़ी सब जज़्बात का इज़हार कम कर दीजिए
मेरी ज़िन्दगी में आई हो तुम
जिस दिन से
प्रेम का अनुभव प्राप्त हुआ है
उस दिन से
गुलाब का फूल देकर
यह बात कह रहा हूं
प्रपोज डे के दिन अपने
प्यार का इजहार कर रहा हूं
I love you
मैंने पूछा था कि इज़हार नहीं हो सकता?
दिल पुकारा, ख़बरदार नहीं हो सकता
अच्छी खासी दोस्ती थी यार हम दोनों के बीच
एक दिन फिर उसने इज़हारे मुहब्बत कर दिया
Propose Day Shayari 2023
तुझे कितना चाहते हैं हम,
कैसे बताए हर बार शरमा जाते हैं हम।
हमारी इक चाहत बरसों पुरानी है,
ये बात अब हमें तुमको बतानी है।
सदियों से अधूरी इक प्यार की कहानी है,
मुझे संग तेरे पूरी जिंदगी बितानी है।
तेरे लिए इतनी मोहब्बत जितना नीला ये आसमां,
तू ही मेरी गीता और तू ही मेरी कुरान।
हैप्पी प्रपोज डे!
मसअला ये नहीं कि इश्क़ हुआ है हम को
मसअला ये है कि इज़हार किया जाना है
मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।
Happy Propose Day 2023
आंखों में आंखें डाले
तुमसे इक बात कहता हूं
मैं तुम्हें बरसों से चाहता हूं.
प्यार में जो होती
खट्ठी मीठी तकरार है
उसी से तो बढ़ता प्यार है
इज़हार-ए-इश्क़ उस से न करना था ‘शेफ़्ता’
ये क्या किया कि दोस्त को दुश्मन बना दिया.
तुमसे मेरी हर खुशी है
तुमसे ही पूरी होती हर कमी है
मुझे ज़िन्दगी से बहुत प्यार है
और तुमसे ही मेरी ज़िन्दगी है
तुम्हारे हाथों में हाथ डाले ताउम्र चलना चाहता हूं,
तेरे नाम के साथ अपना नाम जोड़े रखना चाहता हूं।
ए-मेरी मोहब्बत, मैं तुझे अपनी जिंदगी का खुदा बनाना चाहता हूं,
अब तो यकीन कर लो कि मैं तुमको कितना चाहता हूं।
Happy Propose Day 2023
तुम हो मेरी सांस,
तुम ही हो मेरी आस।
तुम हो मेरे सबसे खास,
तुमको अभी भी नहीं मेरे प्यार का एहसास।
मैं इक झील हूं, तू है झरना,
मुझे तुम्हारे बिना नहीं है रहना।
तू उन परियों की कहानी है,
जो दादी-नानी की याद दिलाती हैं।
आज प्रपोज डे के दिन तुझे ये बात बतानी है,
बस इक तू ही मेरी जिंदगानी है।
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार इतना जरूरी है।
Happy Propose Day 2023
चैन नहीं है बिल्कुल, बेचैनी छाई है
तुम्हारा अलावा कोई दिखता नहीं
जब से तू मेरी ज़िन्दगी में आई है
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गयी!
Happy Propose Day 2023
इश्क़ हमारा चाँद सितारे छू लेगा
घुटनों पर आकर इज़हार किया हमने.
तुमसे मिलने को हर समय दिल रहता है मेरा बेकरार।
आज तू ही बता क्या कह दूं, कितना है मुझे तुमसे प्यार?
हैप्पी प्रपोज डे!
दूर मुझसे जाकर भी मुझे अपने पास पाओगी,
नफरत मुझसे करके भी मुझे अपने करीब पाओगी।
मुझे मालूम नहीं था कि तुम इस कदर मेरे रोम-रोम में बस जाओगी,
क्या कभी तुम मेरे प्यार को समझ पाओगी?
हैप्पी प्रपोज डे!
आंखों में प्यार तुम पढ़ नहीं पा रहे
होंठों से हम कुछ कह नहीं पा रहे।
हाल-ए-दिल लिख भेजा है इस संदेश में
तुम बिन अब हम रह नहीं पा रहे।
Propose Day Shayari for Husband
हम को अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तिरा
कोई तुझ सा हो तो फिर नाम भी तुझ सा रक्खे.
तू रफ है, तू टफ है,
मेरे लिए तू इनफ है।
मैं तुझे हूं चाहती,
क्योंकि, मेरे लिए तू सब कुछ है।
तुमसे मिलने को दिल करता है
कुछ कहने का दिल करता है।
प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात
हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है।
सूखी जमीन पर
बरसाती बादल छा ही गया
बहुत इंतजार के बाद
इजहार दिवस आ ही गया
प्यार करना सीखा है, नफरतों की कोई जगह नहीं,
बस तू ही तू है इस दिल में, दूसरा कोई और नहीं!
Happy Propose Day 2023
मेरा दिल सिर्फ तेरे लिए है मचलता,
हर रोज है गिरता और संभलता।
तुमने जब से किया है इस पर कब्जा,
यह रोज सिर्फ तुम्हारे लिए है धड़कता।
मैं जिंदगी तेरे बिन जीना नहीं चाहता हूं,
रब से कुछ और नहीं हमेशा के लिए तुझे मांगना चाहता हूं।
अभी कुछ और नहीं बस हैप्पी प्रपोज डे विश करना चाहता हूं।
मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी कमी हो
तुम सिर्फ मेरा प्यार नहीं मेरी जिंदगी हो
बस तुम मिल जाओ तो ये कमी पूरी हो
भले थोड़ी बुरी हो, पर तुम्हारे साथ ज़िन्दगी हो
तूने जिस बात को इज़हार-ए-मुहब्बत समझा
बात करने को बस इक बात रखी थी हमने
तेरे होने से ही आती है मेरे जिंदगी में खुशी,
तू ही बनाती है मेरे जीवन को हसीं।
बिन तेरे मेरी जिंदगी लगती है जैसे हो मझधार में फंसी,
इस प्रपोज डे हां करके क्या देगी तू मुझे उम्रभर की खुशी।
Propose Day Shayari 2 Line
उन से नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज़ाएं हो गईं
आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है
प्रोपोज डे के बहाने ये कह रहे हैं,
सालों से हम बस तुम्हें चाह रहे हैं।
अगर है इश्क़ सच्चा तो निगाहों से बयाँ होगा
ज़बाँ से बोलना भी क्या कोई इज़हार होता है
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है!
Happy Propose Day 2023
तुमसे दिल की बात कहने की
घड़ी आ ही गई
तुमसे प्यार का इजहार करने की
घड़ी आ ही गई.
तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो,
तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो।
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,
जब मेरे साथ तुम न हो।
दिल जोर से धड़कने लगता है आपके मुस्कुराने से,
यादें नहीं रुकती आपके रोकने से।
इसलिए, कहना चाहता हूं प्रपोज डे के बहाने से,
क्या हाथ थामोगी मेरा लड़कर इस प्यार के दुश्मन जमाने से?
मेरे दिल में तेरी तस्वीर बसी है,
मेरे सपने में भी बस एक तू ही सजी है।
दिल से हर बार पूछता हूं, क्यों धड़ककर उसकी याद दिलाता है,
कमबख्त जवाब देता है, यहां भी तुम्हारे सपनों की राजकुमारी बसी है।
अपने दिल का हाल तुम्हें बता नहीं सकते हैं,
क्या करें बिन बताए रह भी नहीं सकते हैं।
प्रपोज डे के दिन हाल-ए दिल हम कहते हैं,
अब ये जिंदगी तेरे बिन गुजार नहीं सकते हैं।
तेरे लिए इतनी मोहब्बत जितनी काजी के लिए कुरान,
तू मेरे दिल के इस हाल से न रह जाना अनजान।
आज अपने दिल की बात का कर रहा हूं ऐलान,
बस इक तू ही है मेरी जान।
सोचती हूं, तुम्हारे बारे में सुबह शाम,
बस इस दिन का है इंतजार, कब आएगा तेरी जुबां पर मेरा नाम।
हैप्पी वेलेंटाइन डे!