Whatsapp Status in Hindi: आज के डिजिटल युग में, व्हाट्सएप स्टेटस एक ऐसा माध्यम बन गया है, जिसके जरिए लोग अपने विचारों, भावनाओं और मूड को दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं। हर साल Whatsapp Status in Hindi के ट्रेंड्स बदलते रहते हैं, और 2024 में भी नए और अनोखे Whatsapp Status in Hindi का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। खासकर Whatsapp Status in Hindi की मांग तेजी से बढ़ी है, क्योंकि यह हमारे दिलों को छूता है और भारतीय संस्कृति के करीब भी लाता है। चाहे दोस्ती का स्टेटस हो, Pyar Bhari Shayari हो या फिर प्रेरणादायक विचार – हर तरह का स्टेटस यहां मिलेगा जो आपके व्हाट्सएप प्रोफाइल को खास बनाएगा।
इस ब्लॉग में हमने 2024 के सबसे बेहतरीन और Latest Whatsapp Status को कवर किया है, जो आपकी भावनाओं को सरल और सुंदर तरीके से बयां करने में मदद करेगा। हमारे द्वारा चुने गए ये Whatsapp Status in Hindi न केवल ट्रेंडिंग हैं बल्कि इन्हें पढ़कर आप जरूर प्रेरित होंगे। हमारे इस संग्रह में आप अपने मूड के अनुसार Whatsapp Status in Hindi चुन सकते हैं और अपने दोस्तों, परिवार और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं। इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको अलग-अलग भावनाओं को व्यक्त करने के लिए बेहतरीन Whatsapp Status in Hindi का कलेक्शन मिलेगा, जिसे आप अपने 2024 व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Attitude Whatsapp Status in Hindi
Don’t change yourself
जों पसंद करेगा.. वों थोड़ा Adjust भी करेगा..!!
लोगों का खून जलाने के लिए
हमारा हँसना ही काफी है😇
ना कोई शिकवा ना कोई गम
अब जैसी दुनिया वैसे हम। 😎🔥
हमारी जिद थोड़ी सी अलग है,
इस पूरी दुनिया को अपनी मुट्ठी में रखना चाहते हैं हम.
कोई आज तो कोई कल बदलते हैं,
यार भरोसा करो एक दिन सब बदलते हैं..💯%
मेरा एक ही उसूल हे, जिस भाषा में सवाल करोगे,
उसी भाषा में जवाब भी मिलेगा.
सुधरी हैं तो सिर्फ मेरी आदतें वरना,
मेरे शौक आज भी तुम्हारी औकात से बाहर है..!
अपनी औकात में रहना जनाब,
अगर हमारी खटक गई ना , तो तुम दुनिया से भटक जाओगे।
अलग सी पहचान रखते हैं हम,
मुसीबतें कितनी भी हो चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखते हैं हम😇
आजकल ज्ञान भी ऐसा व्यक्ति देता है,
जिसे अपने ही जिंदगी का कोई ज्ञान नहीं होता है💯
रोज स्टेटस बदलने से जिंन्दगी नहीं बदलती,
जिंदगी को बदलने के लिये एक स्टेटस काफी है.।।🥀💯
खाली जेब, भूखा पेट और झूठा प्रेम,
ये सब इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाती हैं..💯
हमें बदनामी का डर नहीं है, कोई ऐरा गैरा आकर कुछ भी कह जाए,
हम इतने ज्यादा कमजोर नहीं हैं।
सुना है महफिल सजी थी कल उनकी,
पर कमबख्त उस महफिल में भी हमारा ही फिक्र किए जा रहे थे।
मुझे खुद में और हद में रहना पसंद हे,
अब लोग इसे मेरा गुरूर समझते हे तो में कुछ नहीं कर सकता.
Read More – Attitude Status in Hindi
Motivational Whatsapp Status in Hindi
अनुभव उम्र से नही,
परिस्थितियो का सामना करने से आता है !
जिंदगी में आप कितनी बार हारे,
ये कोई मायने नहीं रखता, क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं💯💯
समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो.
💥जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी !!✅😎
बुरा वक़्त एक ऐसी तिजोरी है,
जहां से सफलता के हथियार मिलते हैं।
घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है.
जिंदगी की जंग में हालात चाहे जैसे भी हों,
धडकनों में नशा जीत का ही होना चाहिए.
मुस्कुराता हुआ चेहरा कभी Out of fashion नहीं होता हैं
इसलिए Always keep smiling.
तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया।
माफ करना और शांत रहना सीखिए
ऐसी ताकत बन जाओगे की पहाड़ भी रास्ता देंगे.
शिक्षा और संस्कार Zindaagi जीने के मूल मंत्र है,
शिक्षा कभी झुकने नहीं देगी और संस्कार कभी गिरने नहीं देंगे.
ज़िंदगी का सफ़र मानो तो
मौज है वरना समस्या तो रोज है।
सीखा देता है ज़िन्दगी जीना,
ये वक़्त कोई उस्ताद से कम थोड़ी है.
एक दिन वर्षों का संघर्ष,
बहुत खूबसूरत तरीके से तुमसे टकराएगा.
सिर्फ कपड़े ही नही,
सोच भी ब्रेंडेड होनी चाहिये 💯.
Sad Whatsapp Status in Hindi
अकेला होना और अकेले रोना
इंसान को बहुत मजबूत बना देता हे.
कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे
अचानक ही शुरू हुई और बिन बताए ही ख़त्म…🥺🥀
खामोश हैं तो बस एक तेरी ख़ुशी के लिए,
ये मत समझना कि मेरे दिल को दर्द नहीं होता।
सबसे मुश्किल है समेटना, बाते हो,
रिश्ते हो या फिर टूटा दिल.💔🖤
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं 😥
उसने मुझे इस कदर तोड़ा है कि,
अब तक जुड़ने का मन नहीं करता।
बहुत नाराज़ है, कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो तू लौट आ, किसी बहाने से❤️🩹
सारे दर्द मुझे ही सौंप दिए
ऊपर वाले को इतना भरोसा था मुझ पे..!
आशिकों से भरी पड़ी है महफिल कोई रो कर भी खुश है और
कोई हंसते हुए भी नाखुश है😇
दुखों ने भी मेरा दामन इस कदर पकड़ा है जैसे,
उनका भी मेरे सिवा कोई और नहीं।
क्या मिला मोहब्बत करके
दुनिया से रुसवाई और तुमसे बेवफाई💔
हालात कितनी भी ख़राब हो,
मौत आने तक तो जीना पड़ेगा.
हम ही शक्ल और अकल से बेकार थे,
हमारे जैसे तो उसके पास हजार थे💔
में जेहेर तो पी लू शोक से तेरी खातिर पर शर्त
ये हे की तुम सामने बैठ कर सांसो को टूटता देखो.
वफा की उम्मीद करे भी तो किससे करे जनाब जो
अपना था वो तो सपना बनकर रह गया ❤️🩹
चूब गयी कई बाते दिल में कई लहजे दिल में खंजर मार गए
इस जिंदगी के सफर में हम गैरो से ज्यादा अपनों से हार गए.
Read More – Sad Status in Hindi
Love Whatsapp Status in Hindi
बादशाह थे मिज़ाज़ के,
जब से उसको देखा फ़कीर बन गए 😍😍
दो सपने जो बिल्कुल नहीं देखना चाहते हम,
तुमसे जुदा होने का और तुम्हे खोने का !
मुस्कुराहट तो सबके लिए होती हैं,
पर आसूँ किसी खास के लिए होते हैं.
अगर अगले जन्म में भी मोहब्बत हो मुझे,
तो सिर्फ तुमसे हो !
तुम्हारे दिल का पासवर्ड चाहिए,
वो क्या है ना मोहब्बत Install करनी है 💏😘😘💏
जिस इंसान के साथ सुकून बहुत मिलता है,
उस इंसान के साथ वक्त भी बहुत कम मिलता है !
मेहबूब सामने हो और नज़रें शर्म से झुकी रहे,
ये भी मोहब्बत की हसीन अदा होती है ❤️❤️
बस तुम्हारा ख्याल ही काफी,
है मेरे मुस्कुराने के लिए !
आस-पास चाहे जितना हरापन हो पर
सावन तुम्हारे आने से ही आता है.
ना खूबसूरत, ना अमीर, ना शातिर बनाया था,
मेरे रब्ब ने तो मुझे तेरे खातिर बनाया था😊😘
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है !
कद्र नहीं करोगे तो ऊपरवाला
छीन लेगा वक़्त भी और शक्स भी !!
इतना प्यार हो गया है तुमसे की जिने के लिए
सासो कि नहीं तुम्हारी जरुरत है.
कभी कभी लोग कुछ ऐसा कह जाते है,
हमें आपकी याद दिला जाते है !
तेरे लिए तेरे साथ ही लड़ रहे हैं,
पता नहीं कैसी हम मोहब्बत कर रहे है !
Read More – Love Status in Hindi
Life Whatsapp Status in Hindi
यदि मन मे बैर है,
तो मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा जाना सिर्फ एक सैर है !!
सब की कहानी दिलचस्प होती है, पर न जाने हर किसी को
किसी और की कहानी में दिलचस्पी क्यों होती है.
बहुत कुछ सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले,
क्योंकि दुनिया अब दिल से नी दिमाग से रिश्ते निभाती है !!
तजुर्बे और समझदारी,
उम्र की मोहताज नहीं.
कितना भी समेट लो हाथों से फिसलता ज़रूर है,
ये वक्त है दोस्तों बदलता ज़रूर है !!
कम उम्र में भी
जिंदगी बड़े सबक सीखा देती हे!!
एक ही बात सिखता हूं मैं रंगो से,
अगर निखरना है तो बिखरना जरूरी है !!
दुनिया में रहने की सबसे बड़ी
दो जगह हे, एक किसी के दिल में,
दूसरी किसी की दुवाओ में.
मुस्कुराहट जीवन में होना चाहिये,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुरा लेता है !!
उन लोगो की उम्मीदों को कभी
टूटने ना दे, जिनकी आखरी उम्मीद
सिर्फ आप ही हे.
दुनिया का एक ही ऊसूल है मेरी जान,
जब तक काम है तेरा नाम है, वरना दूर से ही सलाम है।
एक लम्हे में सिमट जाता है, बरसों का सफर
जिंदगी अपनी स्पीड को तेज बरकरार रखती है।
सूखे पत्ते की जैसी हो गई थी जिंदगी हमारी
किस कदर से समेटा तो भी बस जलाने के लिए।
यहां हर किसी में,❤ कोई ना कोई कमी है
बाहर से मुस्कुराता चेहरा,❤ अंदर आंखो में नमी है.
मूर्ख व्यक्ति दुसरो को बर्बाद करने की चाहत में,
इतना अंधा हो जाता हैं कि उसको खुद के बर्बाद होने का पता नही चलता.
Friendship Whatsapp Status in Hindi
भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।
👫सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका साथ दे जब
पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है।👫
दोस्ती कोई खोज नहीं होती
और यह हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना !
सच्चा मित्र वही है जिसके साथ रहने से
खुशी दोगुनी और दुख आधा हो जाए !🤙
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।
दोस्तों के साथ चाय पीने में शाम हो गई,
आज फिर हमारी टोली बदनाम हो गई।❤️
जब सुकून नहीं मिलती इश्क की बस्ती में
तब खो जाता हूं यारों की मस्ती में !
खिलाफ़ कोई भी हो फर्क नही पड़ता
जिनका साथ है वो सबके बाप हैं.🔥🔥
दुनिया की सारी खुदाई एक तरफ,
हम दोनों भाई एक तरफ👬
बिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।
अजीब नमूने दोस्त मिले हैं Call करके कहते हैं,
Message देख.🤝😅❤️
ज़िंदगी खत्म हो जाएगी मेरी जान,
लेकिन तेरी मेरी दोस्ती कभी नहीं❤️💯
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है!
दोस्तों को हंसाना तो क़िरदार है हमारा और
उनको बात बात पर गाली देना ये प्यार है हमारा✌️🤪
दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ ग़ालिब
थे तो कमीने, लेकिन रौनक भी उन्हीं से थी ।
Read More – Friendship Quotes in Hindi
आशा है कि इस ब्लॉग में दिए गए Whatsapp Status in Hindi ने आपको अपनी भावनाओं को बयां करने के लिए कुछ नए और अनोखे आइडियाज दिए होंगे। आज की तेजी से बदलती डिजिटल दुनिया में, सही Whatsapp Status in Hindi का चयन आपके व्यक्तित्व को बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सकता है। अपने दोस्तों और परिवार के साथ इन Whatsapp Status in Hindi को साझा कर सकते हैं और उनसे अपनी भावनाएं और विचार भी शेयर कर सकते हैं। चाहे वह दोस्ती का स्टेटस हो, प्यार का, प्रेरणा का या किसी खास अवसर का, हर तरह का Whatsapp Status in Hindi आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं को खूबसूरती से दर्शाता है।
2024 का यह New Whatsapp Status Collection आपके दिल को छूने वाले विचारों से भरा है, जिसे आप किसी भी समय अपने मूड के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ब्लॉग में दी गई स्टेटस लाइनों के माध्यम से आप अपनी भावनाओं को दूसरों तक पहुंचा सकते हैं और अपने सोशल प्रोफाइल को और भी आकर्षक बना सकते हैं। यदि आप अपने दोस्तों के साथ कुछ नया और खास शेयर करना चाहते हैं, तो हमारे इस Whatsapp Status in Hindi से चुनें और अपने 2024 व्हाट्सएप स्टेटस को नया आयाम दें।